Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Jan, 2023 10:28 AM

ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि सतर्कता की टीम ने सुभाष कुमार के न्यू पांडासराय स्थित आवास और एक व्यावसायिक स्थल तथा उनके ससुर जय प्रकाश सिन्हा के घर पर छापेमारी की। निगरानी डीएसपी ने बताया कि सुभाष कुमार के घर से 27 लाख कैश मिला हैं। करीब 10 लाख...
दरभंगा: बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग मधुबनी में पदस्थापित प्रधान लिपिक सुभाष कुमार के दरभंगा स्थित आवास समेत अन्य ठिकाने पर सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने छापा मारा। वहीं टीम ने छापेमारी के दौरान 27 लाख रुपए नगद, भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण और अन्य में निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए है।

ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि सतर्कता की टीम ने सुभाष कुमार के न्यू पांडासराय स्थित आवास और एक व्यावसायिक स्थल तथा उनके ससुर जय प्रकाश सिन्हा के घर पर छापेमारी की। निगरानी डीएसपी ने बताया कि सुभाष कुमार के घर से 27 लाख कैश मिला हैं। करीब 10 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण के अलावा बैंक खाता और जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं।

बता दें कि सुभाष कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर निगरानी विभाग में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस की 14 सदस्यीय टीम ने घर पर रेड डाली थी, जिसमें 10 लोगों की टीम ने सुभाष कुमार के व्यवसायिक स्थल को खंगाल रही थी। हालांकि टीम को व्यवसायिक स्थल पर कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
