Edited By Ramanjot, Updated: 27 Apr, 2025 08:14 AM

भीषण गर्मी से तप रहे बिहार (Bihar Weather Alert) के लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग (IMD Alert) ने पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि प्रदेश में एक बार फिर आंधी-पानी का दौर शुरू होने वाला है।
Bihar Weather Update:भीषण गर्मी से तप रहे बिहार (Bihar Weather Alert) के लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग (IMD Alert) ने पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि प्रदेश में एक बार फिर आंधी-पानी का दौर शुरू होने वाला है। पटना (Patna Weather) समेत कई जिलों में 27 अप्रैल से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
पूर्वी हवाओं (Eastern Winds) के सक्रिय होने और वायुमंडलीय बदलाव के चलते हवा में नमी बढ़ने लगी है। बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पटना समेत 9 जिलों में तेज हवाएं और बारिश (Rain and Thunderstorm) देखने को मिलेगी।
पटना समेत इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
पटना (Patna District Alert), पुनपुन, फतुहा, बख्तियारपुर और बेलेछी समेत कई प्रखंडों में तेज आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। अनुमान है कि हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
27 और 28 अप्रैल के दौरान हल्की से तेज बारिश (Light to Heavy Rain) के साथ तापमान में भी गिरावट आ सकती है। वहीं, अगले दो दिन तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं।
वज्रपात को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने किया अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने चेतावनी दी है कि रविवार को पटना, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान जिलों में वज्रपात (Lightning Alert) और आंधी-बारिश की संभावना है।
इसके अलावा नालंदा, नवादा, लखीसराय, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया और शेखपुरा के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। खासकर 32 ब्लॉकों में ज्यादा खतरे की संभावना जताई गई है, जहां रेड अलर्ट लागू है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।