Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Jul, 2023 03:58 PM

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार हमलावर हैं। वहीं, एक बार फिर विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए...
पटनाः नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार (Bihar Politics) हमलावर हैं। वहीं, एक बार फिर विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कई विभागों के मंत्री बनाए रखे हैं और सरकार में जमकर लूट-खसोट हो रही हैं।
"विपक्षी एकता कुछ नहीं कर पाएगी"
विजय सिन्हा ने कहा कि इस सरकार को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं हैं। दरअसल, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने यह बातें कहीं। वहीं सिन्हा ने विपक्षी एकता का नाम इंडिया रखे जाने पर भी तंज कसते हुए कहा कि इंडिया का नाम रखकर विपक्षी एकता कुछ नहीं कर पाएगी। क्योंकि यह तमाम लोग भ्रष्टाचारी हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक जब पटना में हुई थी तो उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बात नहीं मानी गई तो वह नाराज होकर चले गए थे। उसी प्रकार से बेंगलुरु की मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश को संयोजक नहीं बनाया गया, जिससे नाराज होकर नीतीश बेंगलुरु से पटना लौट आए।
बता दें कि 2024 की लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी से मुकाबला करने के लिए सारी विपक्षी पार्टी एकजुट हो गई है। विपक्षी एकता के गठबंधन का पहला मीटिंग नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में बैठक होने के बाद बेंगलुरु में दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में विपक्ष के गठबंधन को नया नाम दिया गया है। नए गठबंधन का नाम 'INDIA' रखा गया है।