विकास मित्र, टोला सेवक व तालिमी मरकज के शिष्टमंडल ने CM नीतीश से की मुलाकात, मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Sep, 2023 10:36 AM

vikas mitra tola sevak and talimi markaz delegation met nitish

शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पौधा, पुष्प-गुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने मुलाकात के क्रम में शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों से कहा कि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें...

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विकास मित्र, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर उनका मानदेय बढ़ाए जाने पर आभार प्रकट किया। नीतीश से गुरुवार को एक अणे मार्ग में विकास मित्र, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिष्टमंडल ने मुलाकात की। शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने मानदेय में बढ़ोत्तरी किए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार प्रकट कर उनका अभिनंदन किया एवं पूरी तन्मयता से अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करने के प्रति मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया।

PunjabKesari

शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पौधा, पुष्प-गुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने मुलाकात के क्रम में शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों से कहा कि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक ससमय पहुंचे। आपके कार्य की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रतिमाह मिलने वाले मानदेय में बढ़ोत्तरी की है। आपकी जिम्मेवारियों को और अधिक बढ़ाया जाएगा। आप सभी पूरी निष्ठा से अपना काम करें।

PunjabKesari

नीतीश कुमार ने कहा कि न्याय के साथ विकास को ध्यान में रखते हुए हर तबके और हर इलाके का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं और आवश्यकताओं के अनुरूप हर प्रकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा तथा शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!