Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 02:28 PM
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मुसेहरी पोखरा के समीप...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मुसेहरी पोखरा के समीप छापेमारी कर काले रंग की स्कार्पियो की जांच में एक-एक अवैध आग्नेयास्त्र, चार मोबाइल और एक स्कार्पियो को जब्त किया।
सूत्रों ने बताया कि मामले में भेल्दी थाना क्षेत्र निवासी रोहित कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी प्रद्युम्न कुमार तथा हाजीपुर जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया दियर गांव निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद सभी को भारतीय न्याय संहिता तथा आर्म्स एक्ट की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।