Edited By Swati Sharma, Updated: 07 May, 2025 06:40 PM

Motihari Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस की ओर से शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक कार से भारी मात्रा में शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर...
Motihari Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस की ओर से शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक कार से भारी मात्रा में शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान डुमरिया घाट पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मलंग बाबा मंदिर के पास कार से किंग फीसर बियर 500 एम एल का 213 पीस, ब्लैंडर प्राइड 375 एम एल का 23 पीस, 8 पीएम गोल्ड फ्रूटी 180 एम एल का 144 पीस अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए तस्कर समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव के लाल देसर शर्मा के पुत्र विकास कुमार तथा दूसरा राजपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के मनोज राय का पुत्र अनमोल कुमार हैं। इस बीच थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा उसे न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।