Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Aug, 2023 01:29 PM
#Biharnews #RabriDevi #RabriDeviGopalganj #BiharViralNews
बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री रहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने आज पहली बार मीडिया को बताया कि वें पांचवीं तक ही क्यों पढ़ीं? गोपालगंज पहुंचने के बाद अपने मायके सेलार...
गोपालगंज: बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री रहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने आज पहली बार मीडिया को बताया कि वें पांचवीं तक ही क्यों पढ़ीं? गोपालगंज पहुंचने के बाद अपने मायके सेलार कला में राजद सुप्रीमो के साथ पहुंची राबड़ी देवी को स्कूल की पुरानी यादें खींच लाई, जिस स्कूल में राबड़ी देवी ने बचपन की पढ़ाई-लिखाई की। उस स्कूल में राबड़ी देवी पहुंची और छात्राओं से बातचीत करते हुए शिक्षिका की भूमिका में नजर आईं।