OTP लेकर 7 लाख रुपए से अधिक की ठगी के मामले में झारखंड के दो आरोपी गिरफ्तार

Edited By Diksha kanojia, Updated: 02 Mar, 2022 01:12 PM

2 accused arrested in case of cheating of more than 7 lakhs by taking otp

सेंधवा के एसडीओपी मनोहर सिंह बारिया ने आज अपराह्न बताया कि महावीर कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय ईशान नागडा की शिकायत पर झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के मोरंगा निवासी कुणाल रविदास और सुदाय हंसदा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

रांची/बड़वानीः मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा निवासी एक व्यवसायी के पुत्र से ओटीपी लेकर सात लाख रुपए से अधिक की ठगी के मामले में पुलिस ने झारखंड निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सेंधवा के एसडीओपी मनोहर सिंह बारिया ने आज अपराह्न बताया कि महावीर कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय ईशान नागडा की शिकायत पर झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के मोरंगा निवासी कुणाल रविदास और सुदाय हंसदा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी धनबाद जिले के विमल रविदास, विकास रविदास और आनंद फिलहाल फरार हैं। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को ईशान ने शिकायत की थी की उसके मोबाइल पर स्टेट बैंक आफ इंडिया के ऐप ‘योनो' के बंद होने का मैसेज आया था जिसे आरंभ कराने के लिए ओटीपी पूछा गया।

ओटीपी बताए जाने पर उसके खाते से 7 लाख 35 हजार रुपए निकाल लिए गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार आरोपियों के पास समस्त राशि होने के चलते जब्त नहीं हो सकी है। सेंधवा शहर के थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दे ने बताया कि झारखंड में कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस की वेशभूषा में नक्सली समझकर घेराव कर लिया था। समझाइश दिए जाने के बाद स्थिति सामान्य हुई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!