10 मई को Ranchi आएंगे Amit Shah, इन राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ करेंगे बैठक; सुरक्षा तैयारियों में जुटी पुलिस

Edited By Khushi, Updated: 02 May, 2025 04:55 PM

amit shah will come to ranchi on may 10 will hold a meeting

Ranchi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 मई को झारखंड की रांची आएंगे। अमित शाह सहित झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रांची आएंगे। दरअसल, 10 मई को पूर्वी क्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की...

Ranchi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 मई को झारखंड की रांची आएंगे। अमित शाह सहित झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रांची आएंगे। दरअसल, 10 मई को पूर्वी क्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में झारखंड की राजधानी रांची में होगी।

बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच अंतरराज्यीय समन्वय, केंद्र-राज्यों के बीच परस्पर देनदारियों से संबंधित विषय, उग्रवाद उन्मूलन, परिसंपत्तियों के बंटवारे, नशीले पदार्थों के कारोबार पर नियंत्रण सहित कई मुद्दों पर चर्चा और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, झारखंड सरकार बैठक के दौरान केंद्र पर एक लाख 36 हजार करोड़ के बकाये की दावेदारी एक बार फिर मजबूती से पेश कर सकती है। मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि रिलीज करने का मुद्दा भी उठाए जाने की तैयारी है।

बैठक को देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं। वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए रूट प्लान, ट्रैफिक कंट्रोल, आवास व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा आदि पर विशेष ध्यान दिया गया है। रांची पुलिस भी सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल शुरू कर दी है। एसएसपी चंदन सिन्हा ने यातायात रूट प्लान को लेकर ट्रैफिक एसपी से भी बातचीत कर कई अहम दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा मीटिंग के आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था के सख्त करने के साथ- साथ मीटिंग के दिन तक लगातार इलाके में गश्ती लगाने का निर्देश दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!