Edited By Khushi, Updated: 01 Aug, 2024 12:42 PM

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है। आज की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बड़ी कार्रवाई की है। स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कल से सदन में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया है।
रांची: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है। आज की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बड़ी कार्रवाई की है। स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कल से सदन में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया है।
विधायकों के निलंबित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे और जेएमएम के निर्देश पर आज इस सदन में दिनदहाड़े स्पीकर ने लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने आगे कहा कि बिना किसी दोष के स्पीकर ने जो व्यवहार दिखाया है उससे यह साफ हो जाता है कि राज्य सरकार निरंकुश हो गई है। अमर बाउरी ने कहा कि सदन के अंदर इस काला अध्याय की रिपोर्टिंग करने से पत्रकार को आने से रोका गया है। बड़े अमर्यादित तरीके से, बड़े द्वेष में हमारे विधायकों को सरकार के कहने पर सस्पेंड कर दिया गया।
अमर बाउरी ने कहा कि पूरे विपक्ष को सस्पेंड करने का दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये एक काला अध्याय है। इमरजेंसी लागने वाली कांग्रेस ने आज एक बार फिर जेएमएम के साथ मिलकर काला अध्याय लिखा है। इसके लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। आज उन्होंने जो नंगा नाच किया है वह नंगा नाच जनता के बीच ना जा पाए इसलिए पत्रकारों को भी रोका जा रहा है।