Edited By Khushi, Updated: 13 Dec, 2025 01:55 PM

Ranchi News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा के आयातित नेता बाबूलाल मरांडी को करारा जवाब देते हुए अब सब समझ चुकी है- मरांडी की राजनीति न विकास कर पाई, न स्थिरता दे पाई।
Ranchi News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा के आयातित नेता बाबूलाल मरांडी को करारा जवाब देते हुए अब सब समझ चुकी है- मरांडी की राजनीति न विकास कर पाई, न स्थिरता दे पाई।
"हेमंत सरकार ने झारखंड में अभूतपूर्व विकास का युग शुरू किया"
डॉ. अंसारी ने कहा कि बाबूलाल आपकी काबिलियत भाजपा से बेहतर कौन जानता है? इसी ‘काबिलियत' का परिणाम था कि आपकी ही पार्टी ने आपको मुख्यमंत्री पद से धकियाकर बाहर कर दिया। आज भी आप झारखंड भाजपा के लिए पनौती से कम साबित नहीं हो रहे हैं। डॉ अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में अभूतपूर्व विकास का युग शुरू किया है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सभी क्षेत्रों में बड़े बदलाव हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में लगातार बहाली, नियुक्तियां और सुधारों से जनता संतुष्ट है और खुलकर नारे लगा रही है- 'हेमंत सोरेन जिंदाबाद!' 'डॉ. इरफान अंसारी जिंदाबाद!'
"बाबूलाल झारखंड को भाजपा की निगाहों से मत देखिए"
डॉ. अंसारी ने तीखे शब्दों में कहा कि बाबूलाल झारखंड को भाजपा की निगाहों से मत देखिए। यहां महागठबंधन की चुस्त सरकार है जो लापरवाही पर कार्रवाई भी करती है और जरूरतमंद को न्याय भी देती है। डॉ अंसारी ने कहा कि आपने पूरी उम्र झारखंड में भ्रम, बंटवारा और राजनीतिक उथल-पुथल ही पैदा की, लेकिन अब जनता सब देख रही है। डॉ अंसारी ने कहा कि बेहतर होगा कि आप स्वास्थ्य विभाग की सफल योजनाओं का लाभ उठाएं, अपना इलाज कराएं और आराम करें। वरना झारखंड की जनता मज़ाक नहीं करती- सीधे आपको कांके रिनपास भेजने का काम कर देती है।