CM के सहयोगी से जुड़े बाहुबली बच्चू यादव को 6 दिनों के लिए ED हिरासत में भेजा

Edited By Diksha kanojia, Updated: 06 Aug, 2022 12:50 PM

bahubali associated with cm aide sent to ed custody for 6 days

बाहुबली बच्चू यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। केन्द्रीय एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘वह पंकज मिश्रा (मुख्यमंत्री सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि) के बाहुबलियों में से एक है और वह मिश्रा के साथ मिलकर अवैध खनन...

 

रांचीः रांची की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने झारखंड में कथित अवैध खनन और रंगदारी से जुड़े धनशोधन के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि से जुड़े एक बाहुबली को छह दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा है।

बाहुबली बच्चू यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। केन्द्रीय एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘वह पंकज मिश्रा (मुख्यमंत्री सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि) के बाहुबलियों में से एक है और वह मिश्रा के साथ मिलकर अवैध खनन तथा भारी मात्रा में उसकी ढुलाई के काम में लिप्त रहा है।''

उसमें कहा गया है, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि बच्चू यादव आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, रंगदारी वसूलने, धमकाने, अवैध हथियार रखने आदि का मामला दर्ज है।'' पिछले महीने बच्चू यादव से जुड़े परिसरों पर छापा भी मारा गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!