बन्ना गुप्ता ने सदर अस्पताल में किया 27 बेड के PICU और 24 बेड का HDU का उद्घाटन

Edited By Diksha kanojia, Updated: 03 Aug, 2021 05:45 PM

banna gupta inaugurated 27 bedded picu and 24 bed hdu in sadar hospital

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने गुप्ता ने उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि पीआइसीयू वार्ड खुलने से कोविड महामारी के संक्रमण से पीड़ित गंभीर बच्चों को वेंटिलेटर की सुविधा मिल पाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जानता को स्वास्थ्य...

रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को रांची के सदर अस्पताल में 27 बेड के पीडियाट्रिक आईसीयू और 24 बेड का एचडीयू का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने गुप्ता ने उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि पीआइसीयू वार्ड खुलने से कोविड महामारी के संक्रमण से पीड़ित गंभीर बच्चों को वेंटिलेटर की सुविधा मिल पाएगी।
PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जानता को स्वास्थ्य के संबंध में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके प्रति हम सभी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने में जुटे हुए हैं। इस महामारी के समय में जनता की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, सुरक्षा के संदर्भ में हरसंभव कदम उठाई जाएगी, बच्चों की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता हैं।
PunjabKesari

मंत्री गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य सेवा में संसाधनों की बढ़ोतरी की जाए ताकि कोई भी मरीज चिकित्सा सुविधा के अभाव में दम न तोड़े। अमेरिका में जिस प्रकार कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान डॉक्टरों के आपसी तालमेल में काम किया गया वैसा ही मॉडल यहां लागू करने का हम प्रयास कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!