Edited By Diksha kanojia, Updated: 03 Aug, 2021 05:45 PM

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने गुप्ता ने उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि पीआइसीयू वार्ड खुलने से कोविड महामारी के संक्रमण से पीड़ित गंभीर बच्चों को वेंटिलेटर की सुविधा मिल पाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जानता को स्वास्थ्य...
रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को रांची के सदर अस्पताल में 27 बेड के पीडियाट्रिक आईसीयू और 24 बेड का एचडीयू का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने गुप्ता ने उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि पीआइसीयू वार्ड खुलने से कोविड महामारी के संक्रमण से पीड़ित गंभीर बच्चों को वेंटिलेटर की सुविधा मिल पाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जानता को स्वास्थ्य के संबंध में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके प्रति हम सभी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने में जुटे हुए हैं। इस महामारी के समय में जनता की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, सुरक्षा के संदर्भ में हरसंभव कदम उठाई जाएगी, बच्चों की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता हैं।

मंत्री गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य सेवा में संसाधनों की बढ़ोतरी की जाए ताकि कोई भी मरीज चिकित्सा सुविधा के अभाव में दम न तोड़े। अमेरिका में जिस प्रकार कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान डॉक्टरों के आपसी तालमेल में काम किया गया वैसा ही मॉडल यहां लागू करने का हम प्रयास कर रहे हैं।