Edited By Khushi, Updated: 23 Jan, 2026 03:52 PM

Basant Panchami 2026: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने बसंत पंचमी पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल गंगवार ने कहा कि विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना को...
Basant Panchami 2026: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने बसंत पंचमी पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल गंगवार ने कहा कि विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना को समर्पित पावन पर्व ‘बसंत पंचमी' की हार्दिक शुभकामनाएं। मां सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा सदैव बनाए रखें और जीवन को ज्ञान एवं संस्कारों से आलोकित करें।
मुख्यमंत्री सोरेन ने लिखा कि ज्ञान, विद्या, कला और विवेक की देवी मां सरस्वती से प्रार्थना है कि वे सभी को ज्ञान और सृजनशीलता का आशीर्वाद दें। बसंत पंचमी का उल्लासपूर्ण पर्व हमारे जीवन में नई शुरुआत, रचनात्मकता और आत्म विश्वास लेकर आए। प्रकृति की तरह झारखण्ड भी निरंतर प्रगति, संतुलन और समृद्धि की ओर बढ़े, यही कामना है। सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लिखा, हे हंस वाहिनी, ज्ञान दायिनी अंब विमल मति दे! विद्या की देवी मां सरस्वती जी के पूजन दिवस बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे।