BIT Sindri: छात्रों के दो गुटों में झड़प के बाद कॉलेज प्रबंधन सख्त, विद्यार्थियों पर लगाया जुर्माना

Edited By Khushi, Updated: 27 May, 2025 11:27 AM

bit sindri college management takes strict action after clash

धनबाद: बीआईटी सिंदरी ने परिसर में हुई झड़प में कथित संलिप्तता को लेकर 21 विद्यार्थियों पर जुर्माना लगाया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 मई को प्रथम और तृतीय वर्ष के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के बीच झड़प हुई थी जिसमें...

धनबाद: बीआईटी सिंदरी ने परिसर में हुई झड़प में कथित संलिप्तता को लेकर 21 विद्यार्थियों पर जुर्माना लगाया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 मई को प्रथम और तृतीय वर्ष के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के बीच झड़प हुई थी जिसमें 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ था।

‘जनरल वार्डन' आर के वर्मा ने कहा, ‘‘ नुकसान की भरपाई के लिए कॉलेज प्रबंधन ने उन विद्यार्थियों पर 25,000 से 50,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया है, जिन्हें जांच समिति द्वारा झड़प में शामिल पाया गया था।'' ‘फ्रेशर पार्टी' कार्यक्रम के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद प्रथम वर्ष के एक छात्र ने कुछ ‘बाहरी लोगों' की मदद से कथित तौर पर तीसरे वर्ष के एक छात्र की पिटाई कर दी। फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। कॉलेज ने घटना की जांच के लिए वर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति गठित की थी।

समिति ने रविवार शाम को अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें हिंसा में शामिल विद्यार्थियों की पहचान की गई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में केवल प्रथम और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के ही इसमें शामिल होने का अनुमान था, लेकिन जांच में पता चला कि इसमें द्वितीय और चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी भी शामिल थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!