Edited By Harman, Updated: 13 May, 2025 04:37 PM

CBSE ने आज यानी मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए है। वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को बधाई दी है।
CBSE Board Result 2025: CBSE ने आज यानी मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए है। वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को बधाई दी है।
सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “सीबीएससी 12वीं और 10वीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार। परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया वो निराश न हों, कड़ी मेहनत करते रहें। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो यही कामना करता हूं। आज इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूं, जोहार करता हूं”।
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इस वर्ष, 93.66 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो पिछले वर्ष के 93.60 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 88.39% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।