Edited By Harman, Updated: 20 Dec, 2024 01:55 PM
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को अब कांके रोड स्थित आवास संख्या-5 को खाली करना होगा। दरअसल, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रिनोवेशन किया जाना है जिसके चलते सीएम हेमंत सोरेन का आवासीय दफ्तर कांके रोड स्थित आवास संख्या-5 में अस्थायी रूप से...
रांची: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को अब कांके रोड स्थित आवास संख्या-5 को खाली करना होगा। दरअसल, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रिनोवेशन किया जाना है जिसके चलते सीएम हेमंत सोरेन का आवासीय दफ्तर कांके रोड स्थित आवास संख्या-5 में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जाना है। इसे लेकर भवन निर्माण विभाग की ओर से पत्र लिखकर अधिसूचना जारी की गई है।
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की ओर से पत्र में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री आवास का कार्यालय और परिसर की मरम्मत की जानी है, जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक कांके रोड स्थित पूर्व मुख्य सचिव आवास (आवास संख्या-5) को उपयुक्त मानते हुए अस्थायी रूप से मुख्यमंत्री के कार्यालय के रूप में आवंटित किए जाने का आदेश दिया जाता है।
बता दें कि 2009 में उप मुख्यमंत्री बनने पर सुदेश महतो ने इस आवास को अपने नाम से आवंटित करवाया था। लेकिन 2014 में चुनाव हारने के बावजूद इसी बंगले में रह रहे थे। जिसे अब भवन निर्माण विभाग की तरफ से खाली करवाया गया। वहीं,आवास खाली करने के संबंध में सुदेश महतो ने कहा है कि मेरे लिए यह कोई बड़ा विषय नहीं है। आवास खाली कराना सरकार का निर्णय है। विधायक की हैसियत से यह बंगला मिला था। अब मैं विधायक भी नहीं हूं इसलिए छोड़ना ही पड़ेगा।