Edited By Khushi, Updated: 22 Jan, 2026 01:56 PM

Jharkhand News: झारखंड के सारंडा जंगल के कुमड़ी इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया।
Jharkhand News: झारखंड के सारंडा जंगल के कुमड़ी इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया।
पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में 8 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। इस ऑपरेशन में नक्सली एरिया कमांडर का बंकर भी ध्वस्त किया गया। बताया जा रहा है कि एरिया कमांडर गोली लगने से घायल हुआ है। सुरक्षा बलों का कहना है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य नक्सलियों के ठिकानों को खत्म करना है। इलाके में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है।