Edited By Khushi, Updated: 03 May, 2025 12:28 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन बच्चों का पिता 18 वर्षीय युवती को लेकर फरार हो गया। युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन बच्चों का पिता 18 वर्षीय युवती को लेकर फरार हो गया। युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आरिफ खान ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया
मामला जिले के बारामुड़ी क्षेत्र का है। युवती की मां का आरोप है कि 45 वर्षीय आरिफ हुसैन उर्फ आरिफ खान उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। उनकी बेटी निर्दोष है। युवती की मां का कहना है कि बेटी अपने साथ 50 हजार रुपये नकद और 2 लाख के जेवर ले गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
"आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो..."
वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।