ईरान में हुई बेटे की मौत, 1 महीने तक मां-बाप ने किया शव का इंतजार; जब खोला ताबूत तो उड़ गए होश

Edited By Khushi, Updated: 30 Apr, 2025 11:00 AM

son died in iran parents waited for 1 month for the dead body

Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक का शव गांव पहुंचा, लेकिन परिजनों ने ताबूत खोला तो उसमें उनके बेटे के शव की बजाय किसी अन्य युवक का शव पड़ा मिला।

Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक का शव गांव पहुंचा, लेकिन परिजनों ने ताबूत खोला तो उसमें उनके बेटे के शव की बजाय किसी अन्य युवक का शव पड़ा मिला।

ताबूत में अह्लाद का नहीं बल्कि किसी अन्य का निकला शव
मामला जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत तरतरा गांव का है। बताया जा रहा है कि पिछले साल अह्लाद नंदन महतो नामक युवक कमाने ईरान गया था। 28 मार्च को अह्लाद के परिजनों को खबर मिली कि एक जहाज दुर्घटना में उनके बेटे की मौत हो गई है जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लगभग 1 महीने के बाद सोमवार को शव गांव पहुंचा। दाह संस्कार की तैयारी भी हो चुकी थी। सारे लोग इकट्ठे हो गए थे। इस बीच ताबूत खोला गया तो सभी लोग दंग रह गए। ताबूत में अह्लाद का नहीं बल्कि किसी अन्य का शव मौजूद था।

"हम दिन-रात भाई के लिए रोते रहे, लेकिन..."
पता चला कि यह शव उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह का है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। अह्लाद के भाई ने आरोप लगाया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर उन्हें शव की पहचान करने का मौका तक नहीं दिया गया सिर्फ दस्तखत लेकर ताबूत उनके हवाले कर दिया गया। अह्लाद के भाई ने कहा, 'हम दिन-रात भाई के लिए रोते रहे, हर सरकारी प्रक्रिया पूरी की और अब हमारे घर किसी और की लाश भेज दी गई। क्या यह मजाक है?' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!