Edited By Harman, Updated: 29 Apr, 2025 09:56 AM

झारखंड में लातेहार जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में सोमवार को अचानक आग लग गई। जहां इस आगलगी की घटना से पूरे विद्यालय परिसर में भगदड़ मच गई वही पूरे इलाके में भी दहशत का माहौल कायम हो गया। मौके पर दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Fire In Chief Minister's Excellence School In Latehar: झारखंड में लातेहार जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में सोमवार को अचानक आग लग गई। जहां इस आगलगी की घटना से पूरे विद्यालय परिसर में भगदड़ मच गई वही पूरे इलाके में भी दहशत का माहौल कायम हो गया। मौके पर दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार, लातेहार जिला मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टू स्कूल में आगलगी की घटना घटित हुई। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका। आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने बाहर से सिगरेट या कोई अन्य पदार्थ फेंका हो जिस कारण यह घटना घटित हुई। वहीं आग की लपटें देख स्कूल प्रबंधन द्वारा दमकल विभाग को सूचित किया गया। राहत की बात रही इस घटना में किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा।
यूकेलिप्टस के पेड़ और पुराना फर्नीचर जला
बताया जा रहा है कि यूकेलिप्टस पेड़ों की लकड़ियां और अन्य पुराना फर्नीचर पड़ा हुआ था, लकड़ी सूखी होने के कारण आग तेजी से फैल गई। लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।