निकाल लीजिए गर्म कपड़े, Chhath पर्व पर बदलने वाला Jharkhand का मौसम; कई जिलों में बारिश के आसार

Edited By Khushi, Updated: 25 Oct, 2025 04:59 PM

get out your warm clothes jharkhand s weather is set to change for chhath rain

Jharkhand Weather: आज यानी 25 अक्टूबर को छठ पर्व की शुरूआत हो चुकी है। वहीं, छठ के दौरान झारखंड में ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रांची में 25, 26 और 27 अक्टूबर को सुबह में कोहरे का असर देखने को मिलेगा

Jharkhand Weather: आज यानी 25 अक्टूबर को छठ पर्व की शुरूआत हो चुकी है। वहीं, छठ के दौरान झारखंड में ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रांची में 25, 26 और 27 अक्टूबर को सुबह में कोहरे का असर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर मौसम शुष्क रहता है और शाम ढलते ही ठंड का असर शुरू हो जाता है। अहले सुबह व शाम ढलते ही कोहरे या धुंध का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के अलावा पश्चिमी क्षेत्र यानी पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है जबकि शेष हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने कहा कि अगले चार दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!