Edited By Harman, Updated: 17 May, 2025 09:19 AM

झारखंड के गिरिडीह में शुक्रवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। दरअसल यहां अचानक एक कार आनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और कार में सवार मां-बाप सहित डेढ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।
Giridih Road Accident News(दिनेश कुमार रजक): झारखंड के गिरिडीह में शुक्रवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। दरअसल यहां अचानक एक कार आनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और कार में सवार मां-बाप सहित डेढ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बगोदर थाना क्षेत्र के अम्बाडीह मोड़ के पास हुई है। मृतकों की पहचान आशीष कुमार बर्णवाल उनकी पत्नी श्वेता बर्णवाल और डेढ़ साल के बेटे पलटू के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ये तीनों एक कार में सवार होकर रांची से देर रात अपने सरिया स्थित घर वापस आ रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर अम्बाडीह के पास एक पेड़ से टकरा गई जिससे यह घटना घटित हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के साथ तीनों को किसी तरह कार से बाहर निकाला और बगोदर ट्रामा सेंटर में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला श्वेता बर्णवाल और मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया तो वहीं आशीष कुमार बर्णवाल को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल बगोदर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।