Edited By Harman, Updated: 13 May, 2025 04:05 PM

झारखंड के रांची में एक कार के आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वहीं कार में आगलगी की घटना को देख वहां मौजूद लोगों में तनाव तथा दहशत का माहौल पैदा हो गया।
Ranchi News: झारखंड के रांची में एक कार के आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वहीं कार में आगलगी की घटना को देख वहां मौजूद लोगों में तनाव तथा दहशत का माहौल पैदा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना पुंदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत सेल सिटी की है। बताया जा रहा है कि कार सेल सिटी परिसर में खड़ी थी, एकदम उसमें आग की लपटें उठने लगी। हालांकि आग लगने के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार बुरी तरह से जलकर राख हो गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का नहीं पता चल सका। वहां मौजूद सेल सिटी के हाउस गार्डों ने पानी डालकर आग को नियंत्रित किया।