Edited By Khushi, Updated: 21 Dec, 2024 05:36 PM
रामगढ़ जिले में एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में सरकारी स्कूल के 40 वर्षीय शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रामगढ़: रामगढ़ जिले में एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में सरकारी स्कूल के 40 वर्षीय शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 वर्षीय बच्ची के माता-पिता ने बीते शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई और शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत के अनुसार यह घटना 17 दिसंबर को भदानी नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल में हुई। इसमें कहा गया है कि घटना तब हुई जब छात्रा भोजनावकाश के दौरान शौचालय गई थी।
पतरातू के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार ने बताया, "माता-पिता ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने लड़की से छेड़छाड़ की और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया।" उन्होंने बताया कि मामला तब सामने आया जब नाबालिग ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। वहीं, जांच जारी है।