Edited By Khushi, Updated: 19 Apr, 2025 03:49 PM

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 6 बच्चे समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 6 बच्चे समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के बगोदर एनएच-522 टाटीझरिया के लाइन होटल चौक के पास का है। बताया जा रहा है कि शादी कार्यक्रम से लौट रही बोलेरो चालक को नींद की झपकी आ गई और बाराती बोलेरो ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गाड़ी में सवार 6 बच्चे समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसे में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है।