Edited By Khushi, Updated: 10 Feb, 2023 05:59 PM
#jharkhandnews #hemantgovernment #jharkhandcabinetmeeting #jharkhandgovernmentcabinet #hemantcabinetmeeting #hemantsoren,
झारखंड मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में कुल 25 प्रस्ताव पारित हुए। सरकार ने कस्तूरबा बालिका विद्यालयों के शिक्षकेतर...
रांची: झारखंड मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में कुल 25 प्रस्ताव पारित हुए। सरकार ने कस्तूरबा बालिका विद्यालयों के शिक्षकेतर कर्मियों के मानदेय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। फिलहाल इसमें 1234 कर्मी काम कर रहे हैं। वहीं रांची स्मार्ट सिटी की भूमि के लिए एचईसी को बकाया 2.48 करोड़ रुपये के भुगतान का फैसला लिया है।