Edited By Khushi, Updated: 15 Sep, 2023 07:12 PM

भारतीय जनता पार्टी के रांची से सांसद संजय सेठ ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा लगातार सनातन पर हमला बोला जा रहा है और सनातनी भावनाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
रांची: भारतीय जनता पार्टी के रांची से सांसद संजय सेठ ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा लगातार सनातन पर हमला बोला जा रहा है और सनातनी भावनाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
सेठ ने आज यहां कहा कि इन इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा सनातन को मिटाने की बात कही जा रही है। इन्हें सोचना चाहिए की जो सनातन मुगलों की तलवार से नहीं मिटा, अंग्रेजों के अत्याचार से नहीं मिटा, वह सनातन उनके बोलने पर से मिट नहीं जाएगा। वोट बैंक की भूख में ये लोग की हद तक गिर सकते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण यह प्रकरण है। ऐसे नेता जो कभी सनातन से जुड़े हुए थे। उन्होंने खुद लालच में आकर अपना धर्मांतरण कर लिया और अब ऐसे लोग आज सनातन को मिटाने की बात करते हैं तो यह हास्यास्पद स्थिति लगती है। इतिहास गवाह रहा है कि सनातन को मिटाने वाले लोग खुद मिट गए हैं। उनका समूल नाश हो गया है। ऐसे नेताओं को कम से कम इस तरह की अनरगल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
सेठ ने कहा कि इंडिया गठबंधन से जुड़े उन तमाम दलों को अपने-अपने राज्य की जनता के समक्ष पर सफाई देना चाहिए। उन्होंने कहा की वह झामुमो और कांग्रेस के झारखंड के नेताओं से मांग करते हैं कि यह जनता के सामने बताएं कि सनातन को मिटाने का जो बयान दिया गया है, उस पर इनका क्या स्टैंड है? इन्हें अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए वरना आने वाले चुनाव में जनता इन्हें बिना स्टैंड का बना कर रखेगी।