झारखंड में एक ऐसा गांव जहां घरों में ताला नहीं लगाते लोग, जानिए उन्हें क्यों नहीं सताता चोरी का डर

Edited By Khushi, Updated: 28 Apr, 2023 12:56 PM

in this village of jharkhand people are not afraid

झारखंड के रांची जिले से 15 किलोमीटर की दूरी पर अनगढ़ा गांव में ग्रामीण अपने घरों में ताला चाबी नहीं लगाते। खास बात ये हैं कि यहां कभी भी चोरी की घटना नहीं हुई।

रांची: झारखंड के रांची जिले से 15 किलोमीटर की दूरी पर अनगढ़ा गांव में ग्रामीण अपने घरों में ताला चाबी नहीं लगाते। खास बात ये हैं कि यहां कभी भी चोरी की घटना नहीं हुई।

PunjabKesari

इस गांव के लोग है ईमानदार
बताया जा रहा है कि इस गांव में करीब 300 घर है और यहां रहने वाले लोग काफी ईमानदार हैं। कोई भी अपने घरों में ताला चाबी कभी नहीं लगाता क्योंकि कभी भी आज तक इस गांव में कोई चोरी नहीं हुई। यहां के लोग बकरी, गाय, मुर्गा, मुर्गी पालते हैं और छोटी मोटी खेती करके अपना गुजारा करते हैं। मामले में ग्रामीण संजय ने बताया कि हमें कभी भी किसी भी चीज का डर नहीं है। मैं विशेष तौर पर बकरी पालन का काम करता हूं। साथ में मुर्गी और मुर्गा भी रखता हूं, सब खुले में रहता है, लेकिन मजाल है एक मुर्गी या एक मुर्गा भी गायब हो जाए। यह मेरे साथ ही नहीं बल्कि गांव के हर घर में ऐसा ही माहौल है। करीब 50 सालों से इस गांव में रह रहा हूं आज तक चोरी की एक घटना नहीं दर्ज हुई, जिस वजह से कभी गेट या ताला चाबी लगाने की नौबत नहीं आई’।

PunjabKesari

"हम सब मिलजुलकर एक दूसरे की सहायता करते हुए रहते है"
वहीं, गांव की चंदा देवी ने बताया कि हम लोग बहुत ही गरीब हैं। हमारा साधारण घर है। अगर हम सब मिलजुलकर नहीं रहेंगे तो काम कैसे चलेगा। इस वजह से हम सभी यहां मिलजुल कर एक दूसरे की सहायता करते हुए रहते है। समय-समय पर मिलकर हम गांव वाले मीटिंग भी करते हैं कि गांव के विकास के लिए और क्या करने की जरूरत है।

PunjabKesari

हम महिलाओं ने सहायता समूह भी बना कर रखा है, जिसमें पैसे के जरिए हम एक दूसरे की मदद करते हैं। समूह में 15 महिलाएं हैं व हम और भी महिलाओं को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। समूह के मीटिंग में भी बातें होती है की इसी तरह ईमानदारी से गांव में रहते हुए, चोरी चकारी से दूर कम पैसे में भी बेहतरीन जिंदगी जिया जाए’।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!