Edited By Khushi, Updated: 30 Apr, 2025 04:58 PM

Jharkhand Electricity: झारखंड में आज यानी 30 अप्रैल से बिजली (Electricity) महंगी हो गई है। झारखंड विद्युत नियामक आयोग (JERC) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली (Electricity) दरों की घोषणा कर दी है।
Jharkhand Electricity: झारखंड में आज यानी 30 अप्रैल से बिजली (Electricity) महंगी हो गई है। झारखंड विद्युत नियामक आयोग (JERC) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली (Electricity) दरों की घोषणा कर दी है।
नई बिजली टैरिफ के अनुसार झारखंड में 30 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी की गई है। ओवरऑल 6.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी डाटा के आधार पर की गई है। ग्रामीण क्षेत्र के कमर्शियल मीटर पर 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। वहीं अर्बन क्षेत्र के कमर्शियल मीटर पर 5 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
शहरी क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अभी तक प्रति यूनिट दर 6.65 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 6.95 रुपये कर दिया गया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 6.30 रुपये से बढ़ाकर 6.60 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है। वहीं, कल यानी 1 मई से नई दरें लागू होंगी।