Edited By Khushi, Updated: 30 Apr, 2025 02:47 PM

Jharkhand Electricity: झारखंड के लोगों को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है। दरअसल, आज यानी 30 अप्रैल से राज्य में बिजली (Electricity) महंगी होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। झारखंड विद्युत नियामक आयोग (JERC) बुधवार, 30 अप्रैल को दोपहर 3 बजे वित्तीय...
Jharkhand Electricity: झारखंड के लोगों को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है। दरअसल, आज यानी 30 अप्रैल से राज्य में बिजली (Electricity) महंगी होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। झारखंड विद्युत नियामक आयोग (JERC) बुधवार, 30 अप्रैल को दोपहर 3 बजे वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली (Electricity) दरों की घोषणा करने वाला है।
बिजली की यूनिट दर व मासिक फिक्स्ड चार्ज दोनों में वृद्धि की संभावना
आयोग के सचिव राजेंद्र प्रसाद नायक द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट (APR) के साथ-साथ आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की नई टैरिफ दरों की घोषणा की जाएगी। बिजली की यूनिट दर और मासिक फिक्स्ड चार्ज दोनों में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। इस वर्ष बिजली टैरिफ में 50 पैसे से लेकर एक रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। मासिक फिक्सड चार्ज भी 20 से 30 रुपये तक बढ़ोतरी संभव है। 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले पर इसका असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि राज्य में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है।
वतlमान में शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजलीदर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है। वहीं, फिक्सड चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव दिया गया।