"इंडिया गठबंधन झारखंड में बिना सहमति के माकपा के चुनाव चिह्न का कर रहा इस्तेमाल", भाकपा का आरोप

Edited By Khushi, Updated: 07 Nov, 2024 01:19 PM

india alliance is using cpi m  s election symbol in jharkhand

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के चुनाव चिह्न का कथित रूप से इस्तेमाल करने को लेकर राज्य में ‘इंडिया' गठबंधन के अपने सहयोगियों के खिलाफ बीते बुधवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई।

रांची: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के चुनाव चिह्न का कथित रूप से इस्तेमाल करने को लेकर राज्य में ‘इंडिया' गठबंधन के अपने सहयोगियों के खिलाफ बीते बुधवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई।

पार्टी ने अपनी शिकायत में कहा कि माकपा झारखंड में ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव एलायंस) गठबंधन का हिस्सा नहीं है और वह 81 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में अपने दम पर 9 सीट पर चुनाव लड़ रही है। शिकायत के अनुसार, ‘‘माकपा राज्य में ‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों के बीच हुए सीट बंटवारा समझौते में शामिल नहीं है। हमें सभी जगहों से सूचना मिल रही है कि कांग्रेस और झामुमो अपने चुनाव प्रचार में हमारे चुनाव चिह्न को बिना सहमति के इस्तेमाल कर रहे हैं।''

माकपा के प्रदेश सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ केवल भाकपा (माले) लिबरेशन ‘इंडिया' गठबंधन में शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी के चुनाव चिह्न में हथौड़ा, दरांती और सितारा हैं। ‘इंडिया' गठबंधन के सहयोगी दल इसका इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे मतदाताओं और पार्टी उम्मीदवारों के लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।'' विप्लव ने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि पार्टी के चुनाव चिह्न का दुरुपयोग बंद किया जाए।''

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!