CM हेमंत की अध्यक्षता में हुई INDIA गठबंधन की बैठक, विधानसभा सत्र में विपक्ष को घेरने की बनी रणनीति

Edited By Khushi, Updated: 09 Dec, 2024 10:25 AM

india alliance meeting was held under the chairmanship

झारखंड में सत्तारूढ़ ‘इंडिया' गठबंधन में शामिल दलों के विधायकों ने बीते रविवार को एक बैठक की जिसमें नवगठित विधानसभा के पहले सत्र के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई।

रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ ‘इंडिया' गठबंधन में शामिल दलों के विधायकों ने बीते रविवार को एक बैठक की जिसमें नवगठित विधानसभा के पहले सत्र के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई।

'इंडिया' गठबंधन के एक नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सभी सदस्यों से विपक्ष के सवालों का ''तार्किक जवाब'' देने के लिए तैयार रहने को कहा गया। चार दिवसीय सत्र की शुरुआत 81 सदस्यीय विधानसभा के विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह से होगी। विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, राज्यपाल का अभिभाषण, द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करने के अलावा राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस भी होगी। संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि बैठक के दौरान विधायकों के शपथ ग्रहण, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद किशोर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मैंने सदस्यों से राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर बहस के लिए तैयार रहने को कहा है।'' राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने पिछले विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के नाम पर अपनी सहमति दे दी है। कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल ने कहा कि महतो सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं और उन्हें विधानसभा की कार्यवाही चलाने का अनुभव है।
 
बता दें कि झारखंड की छठी विधानसभा का पहला सत्र आज यानी 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है जो कि 12 दिसंबर तक चलेगा। वहीं इस दौरान सरकार सदन में विश्वास मत साबित करेगी। नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा तथा शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके अलावा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!