Edited By Khushi, Updated: 28 Apr, 2025 12:10 PM

Pahalgam terror attack: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों की मदद करने का फैसला किया है। दरअसल, मंत्री इरफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा,...
Pahalgam terror attack: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों की मदद करने का फैसला किया है। दरअसल, मंत्री इरफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, पहलगाम के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किया गया हमला न केवल मानवता पर हमला है बल्कि उन्होंने भारत की आत्मा और प्रत्येक भारतवासी पर हमला किया है।
इरफान अंसारी ने आगे कहा, "इस घटना ने मुझे काफी अंदर तक झकझोर दिया है। मैंने फैसला लिया है कि शहीद परिवारों को मैं अपने 4 महीने का वेतन श्रद्धांजलि के तौर पर दूंगा। यह मेरा फर्ज है कि मैं पीड़ित परिवारों के इस दुख में उनके साथ खड़ा रह सकूं। शहीदों का बलिदान अमूल्य है। परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं।"
इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकी हमला केवल एक हादसा नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की घोर लापरवाही का सबूत है। इस कायराना हमले में 28 मासूमों और निर्दोष लोगों की जान गई। यह हमला सुरक्षा चूक का खुला सबूत है। आतंकियों ने हिट-एंड-रन की रणनीति अपनाई। इरफान अंसारी ने सवाल उठाया कि आखिर केंद्र और खुफिया तंत्र बार-बार क्यों नाकाम हो रहा है?