Edited By Harman, Updated: 26 Nov, 2024 10:45 AM
झारखंड के लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सिकित-बंदुआ के बीच सोमवार की रात पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। हालांकि मुठभेड़ के बाद उग्रवादी भागने में सफल रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। लातेहार एसपी...
लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सिकित-बंदुआ के बीच सोमवार की रात पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। हालांकि मुठभेड़ के बाद उग्रवादी जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। लातेहार एसपी गौरव ने घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सिकित-बंदुआ गांव के बीच जंगली इलाके में कुछ उग्रवादी डेरा जमाए हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आलोक में वरीय अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की। पुलिस टीम जैसे ही चिन्हित स्थान पर पहुंची, उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी और भागने लगे।इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी।
वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। साथ ही इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। अभी भी पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।