Edited By Khushi, Updated: 24 Jan, 2026 05:13 PM
#Jharkhand #Ranchi #नक्सलविरोधीमुहिम #CRPF #PunjabkesariJharkhand #Ranchinews #Jharkhandnews नक्सलवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक झारखंड के सारंडा में सुरक्षाबलों ने इतिहास रच दिया है। ऑपरेशन मेगाबुरु के तहत एक करोड़ रुपए के...
Jharkhand news: नक्सलवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक झारखंड के सारंडा में सुरक्षाबलों ने इतिहास रच दिया है। ऑपरेशन मेगाबुरु के तहत एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सली अनल दा समेत 15 माओवादियों को ढेर कर दिया गया है। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत चाईबासा जिले के सारंडा जंगल में पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की माओवादी दस्ते से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में 15 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों में शीर्ष माओवादी नेता अनल उर्फ पतिराम मांझी शामिल है जिस पर एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। अनल उर्फ पतिराम मांझी झारखंड में एक सौ उनचालीस से अधिक नक्सली मामलों में आरोपी रहा है। इसके अलावा 25 लाख का इनामी अनमोल, 15 लाख का इनामी अमित मुंडा और 5-5 लाख के इनामी पिंट लोहरा भी मारे गए नक्सलियों में शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक झारखंड में कुल चार केंद्रीय कमेटी सदस्य सक्रिय थे जिनमें से अब तीन को मार गिराया गया है और केवल एक ही शेष बचा है।