Edited By Harman, Updated: 13 Jan, 2026 02:54 PM

Jharkhand News: देश के विभिन्न हिस्सों में ज्वेलरी दुकानों में दिन ब दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। वहीं इन वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन भी अब एक्शन मोड में है। झारखंड पुलिस ने निर्देश जारी किया है कि अब चेहरा ढका होने पर सोने-चांदी की...
Jharkhand News: देश के विभिन्न हिस्सों में ज्वेलरी दुकानों में दिन ब दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। वहीं इन वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन भी अब एक्शन मोड में है। झारखंड पुलिस ने निर्देश जारी किया है कि अब चेहरा ढका होने पर सोने-चांदी की दुकान में किसी भी ग्राहक का प्रवेश वर्जित होगा। दरअसल देश के विभिन्न हिस्सों में ज्वेलरी दुकानों में चोरी कई घटनाएं हुई हैं। अगर ग्राहक चेहरा ढककर आभूषण की दुकान में प्रवेश करते हैं तो उनकी पहचान नहीं हो पाती।
नए आदेश के अनुसार, पुरुषों को मास्क, नकाब या हेलमेट और महिलाओं को हिजाब, बुर्का या घूंघट पहनकर दुकानों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दरअसल कई बार लोग चेहरा ढककर ग्राहक बनकर ज्वेलरी दुकानों में दाखिल हो जाते है। बड़ी बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आदेश की उल्लंघना करने वालों को दंड दिया जाएगा। इस कदम से चोरी की किसी घटना की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज के जरिए ग्राहकों की पहचान करने में पुलिस को भी मदद मिलेगी।