झारखंडः चक्रधरपुर मंडल में नक्सलियों ने उड़ाया ट्रैक, हावड़ा-मुंबई रूट पर रेल परिचालन ठप

Edited By Nitika, Updated: 26 Apr, 2021 03:24 PM

maoists blew tracks in chakradharpur division

झारखंड में नक्सलियों के द्वारा लगातार हिंसकर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी बीच अब नक्सलियों ने चक्रधरपुर मंडल में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। वहीं इस घटना के बाद लगभग 5 घंटे तक हावड़ा-मुंबई रूट पर रेल परिचालन ठप हो गया है।

चाईबासाः झारखंड में नक्सलियों के द्वारा लगातार हिंसकर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी बीच अब नक्सलियों ने चक्रधरपुर मंडल में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। वहीं इस घटना के बाद लगभग 5 घंटे तक हावड़ा-मुंबई रूट पर रेल परिचालन ठप हो गया है।
PunjabKesari
दरअसल, नक्सलियों ने रविवार रात 2-3 बजे सोनुआ और चक्रधरपुर के बीच बने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। चाईबासा के एसपी ने बताया कि एंटी पुलिस तोड़फोड़ की जांच और बहाली का काम संयुक्त पुलिस विभाग, बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, आरपीएफ और ट्रैफिक ट्रैकमैन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। वहीं एसपी ने बताया कि अन्य पटरियों पर यातायात बहाल है।

वहीं सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन को टारगेट करके रेलवे ट्रैक को उड़ाया था लेकिन वो नाकामयाब रहे। इस घटना में किसी भी ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!