Edited By Khushi, Updated: 09 Jul, 2024 04:54 PM
#Jharkhand #Ranchi #Badconditionofurduschoolingarhwa #lackofbooksandteachersinurduschool
झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने गढ़वा के उर्दू स्कूलों के हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में उर्दू स्कूलों की स्थिति नाजुक...
रांची: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने गढ़वा के उर्दू स्कूलों के हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में उर्दू स्कूलों की स्थिति नाजुक और मायूस करने वाली है। बच्चों को पर्याप्त किताबें नहीं मिल पा रही हैं जिसके कारण उन्हें पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि उर्दू स्कूलों में शिक्षकों को बहुत कम वेतन मिल रहा है। उन्होंने उर्दू स्कूलों की बदहाली के लिए समाज को भी जिम्मेदार ठहराया है।