Dhanbad News: धनबाद 8 लेन रोड पर Bikers का खतरनाक स्टंट, सड़क पर 3 घंटे तक चलता रहा 'मौत' का खेल; Video देख चकरा जाएगा सिर

Edited By Khushi, Updated: 21 Jan, 2026 05:46 PM

dangerous stunts by bikers on dhanbad s 8 lane road a deadly spectacle continue

Dhanbad News: धनबाद के सरायढेला इलाके में रविवार को बाइकर्स गैंग ने 8 लेन सड़क पर तीन घंटे तक खतरनाक स्टंट किए। इसमें तेज रफ्तार बाइक, व्हीलिंग, जिगजैग राइडिंग और ओवरटेकिंग शामिल थी। कई लोग इस दौरान वीडियो बनाते दिखे, जबकि कुछ डर के मारे सड़क किनारे...

Dhanbad News: धनबाद के सरायढेला इलाके में रविवार को बाइकर्स गैंग ने 8 लेन सड़क पर तीन घंटे तक खतरनाक स्टंट किए। इसमें तेज रफ्तार बाइक, व्हीलिंग, जिगजैग राइडिंग और ओवरटेकिंग शामिल थी। कई लोग इस दौरान वीडियो बनाते दिखे, जबकि कुछ डर के मारे सड़क किनारे खड़े रहे।

लड़कियों को बैठाकर भी स्टंट
स्टंटबाजों ने पीछे लड़कियों को बैठाकर भी खतरनाक स्टंट किए। इससे किसी बड़े हादसे का खतरा बना रहा। कई वाहन चालक अचानक सामने आने वाले बाइकर्स देखकर ब्रेक लगाकर रुकने या रास्ता बदलने को मजबूर हुए। सड़क किनारे बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर स्टंट देख रहे थे। कुछ युवक स्टंटबाजों की हिम्मत की तारीफ में ताली बजाते भी दिखे। वहीं आम लोग डर के मारे अपनी गाड़ी मोड़कर दूसरे रास्तों पर चले गए।

पहले भी हो चुका है हादसा
16 जनवरी 2026 को लुबी सर्कुलर रोड पर बाइक रेसिंग के दौरान चार बाइक आपस में टकरा गई थीं। इसमें 4-5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। उस घटना के बाद भी पुलिस ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया।

पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने लंबे समय तक खतरनाक स्टंट चलने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं आई। इससे सवाल उठते हैं कि क्या इलाके में नियमित पेट्रोलिंग नहीं होती या पुलिस का इन्फॉर्मेशन सिस्टम फेल हो गया है। धनबाद ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर बाइकर्स की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाओं पर सख्ती बरती जाएगी।

स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय लोग चाहते हैं कि 8 लेन सड़क और अन्य मुख्य सड़कों पर नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, सीसीटीवी निगरानी मजबूत की जाए और स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे खतरनाक स्टंट रोके जा सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!