झारखंड में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से मां-बेटी की झुलसकर मौत

Edited By Nitika, Updated: 08 Feb, 2023 09:01 AM

mother and daughter burnt to death due to house fire

झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर खूंटी में मंगलवार तड़के सदर थाना क्षेत्र के अमृतपुर मोहल्ले स्थित एक घर में आग लगने से 75 वर्षीय वृद्धा और उसकी 35 वर्षीय बेटी की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुसाना कच्छप (75) और बेटी पुष्पा कच्छप...

 

खूंटीः झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर खूंटी में मंगलवार तड़के सदर थाना क्षेत्र के अमृतपुर मोहल्ले स्थित एक घर में आग लगने से 75 वर्षीय वृद्धा और उसकी 35 वर्षीय बेटी की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुसाना कच्छप (75) और बेटी पुष्पा कच्छप (35) के रूप में हुई है।

शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। बुजुर्ग और बेटी घर में लगी आग से घिर गए थे। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि वृद्धा की बेटी दिव्यांग थी और बोलने में सक्ष्म नहीं थी, इसलिए समय रहते वह सहायता के लिए किसी को बुला नहीं पाई। साथ ही लोगों का भी इस ओर ध्यान यह सोचकर नहीं गया कि आग लगने के बाद वह सुरक्षित घर से बाहर निकल गई होंगी। दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझने के बाद दोनों के शव घर से मिले।

वहीं खूंटी थाना के प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक पिंटू कुमार ने बताया, “पुलिस ने अपने स्तर से घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर छानबीन की है, जिसमें आगजनी को लेकर किसी साजिश की संभावना भी शामिल है, लेकिन जांच के क्रम में और आसपास एवं रिश्तेदारों से बातचीत में किसी भी प्रकार की कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली जिससे घटना में किसी साजिश की आशंका की बात सामने आ सके।'' फिलहाल पुलिस इस संबंध में परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर रही है। पुलिस ने बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है।

Related Story

Trending Topics

India

219/7

44.0

Australia

269/10

49.0

India need 51 runs to win from 6.0 overs

RR 4.98
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!