नगर आयुक्त अमित कुमार से मिले सांसद संजय सेठ, डेंगू रोकने के लिए शहर की स्वच्छता पर तेजी लाने को कहा

Edited By Khushi, Updated: 11 Sep, 2023 07:12 PM

mp sanjay seth met municipal commissioner amit kumar asked to speed

झारखंड के रांची से सांसद संजय सेठ ने आज रांची नगर आयुक्त अमित कुमार से शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की।

रांची: झारखंड के रांची से सांसद संजय सेठ ने आज रांची नगर आयुक्त अमित कुमार से शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की। इसमें प्रमुख रूप से शहर में फैल रहे डेंगू, चिकनगुनिया और शहर की स्वच्छता, साफ- सफाई का मुद्दा अहम रहा।

सांसद सेठ ने आज नगर आयुक्त को बिंदुवार रांची शहर की समस्याओं से अवगत कराया और उसके तत्काल समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने घरों से लार्वा मिलने पर घरों के मालिक से जुर्माना लेने के बजाय पहले अपनी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित और दुरुस्त करने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि अगर यदि नगर निगम अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ले तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी। शहर की साफ सफाई और फॉगिंग यह ऐसी चीज हैं, जिस पर अमल करें तो काफी हद तक डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप को रोका जा सकता है। इस मुद्दे पर नगर आयुक्त ने संसद से कहा कि शहर की फॉगिंग और साफ सफाई का कार्य चल रहा है। इसमें और युद्ध स्तर पर तेजी लाई जा रही है। वहीं सांसद ने बड़ा तालाब के समीप अवधूत आश्रम सहित शहर के कई क्षेत्रों में कचरा डंप करने पर रोक लगाने और जमा कचरा को हटाने का निर्देश दिया। साथ ही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का बेहतर रखरखाव करने को कहा। इसके अलावा बड़ा तालाब के किनारे पर स्थित शाहदेव घाट की ग्रिलिंग करने का निर्देश भी सांसद ने नगर आयुक्त को दिया।

सांसद ने नगर आयुक्त को बताया कि झिरी में गेल के द्वारा कचरा संधारण प्लांट लगाया जा रहा है परंतु वहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग आना चाहिए, ऐसी व्यवस्था की गई है। अभी भी गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र नहीं किया जा रहा है। यह व्यवस्था सख्ती से सुनिश्चित की जाए ताकि वह कचरा संधारण प्लांट समय चालू हो सके और उसका लाभ भी मिल सके। उन्होंने रांची शहर के हर मोहल्ले में खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने और मोहल्ले, गलियों में पर्याप्त और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस पर नगर आयुक्त ने बताया कि अभी उनके पास 12000 लाइट आई है, जहां भी आवश्यकता होगी, वह इस लाइट को लगाकर और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सेठ ने कहा कि शहर में तीन-तीन फ्लाईओवर का काम चल रहा है, जिसकी वजह से जहां-तहां गड्ढे हो गए हैं। उन गड्ढों के आसपास पानी जमा हो रहा है। इससे भी महामारी फैलने की आशंका है। इसलिए यह आवश्यक है कि इन स्थानों पर भी ब्लीचिंग और फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिस पर नगर है इतने सहमति प्रदान की। शहर में लगे सार्वजनिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई के लिए भी सांसद ने नगर आयुक्त को कहा ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!