"हेमंत सरकार में न आम जनता सुरक्षित और न ही कोई पुलिस अफसर", दरोगा अनुपम कच्छप की हत्या पर अमर बाउरी का हमला

Edited By Khushi, Updated: 04 Aug, 2024 11:02 AM

neither the general public nor any police officer is safe

झारखंड की राजधानी रांची में सब इंस्पेक्टर की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रतिक्रिया दी है। अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर दिन 5 हत्याएं राज्य में हो रही है, लेकिन...

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में सब इंस्पेक्टर की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रतिक्रिया दी है। अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर दिन 5 हत्याएं राज्य में हो रही है, लेकिन लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल के सदन के अंदर अपने अंतिम भाषण में विधि व्यवस्था पर एक शब्द तक नहीं कहा।  

"झारखंड सरकार ने पिछले 5 वर्ष में लूटने का काम किया"
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य में अभी तक इस सरकार के कार्यकाल में 7000 से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया। यहां की सरकार आदिवासी छात्रों पर लाठियां चलवाने से भी परहेज नहीं कर रही क्यों कि उन्हें राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए जगह तैयार करनी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पिछले 5 वर्ष में राज्य का बालू, खनिज, पहाड़, जमीन आदि को लूटने का काम किया। जब विपक्ष ने सदन के अंदर सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल और चुनाव पूर्व वादे पर जवाब मांगा तो विपक्ष के 18 विधायकों को पहले तो निलंबित कर दिया और जब विधायकों ने अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाया तो सदन से जबरन बाहर करने का काम किया।

"भाजपा इस झूठी सरकार के चेहरे से नकाब उतारने का काम करेगी"
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी सरकार है, संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली सरकार है। लोकतंत्र के मंदिर को कलंकित करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि अब कुछ महीने का ही वक्त है इस सरकार के पास, जल्द ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा इस झूठी सरकार के चेहरे से नकाब उतारने का काम करेगी और राज्य की जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखायेगी। उन्होंने कहा कि यहां तक की आम जनता भगवान से यह प्रार्थना करने को मजबूर है कि कब यह झूठी सरकार का राज खत्म हो और भाजपा की सरकार आए। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!