Edited By Khushi, Updated: 12 May, 2025 05:35 PM

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना कर नवनिर्मित मुख्यमंत्री आवास की आधारशिला रखी। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।
Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना कर नवनिर्मित मुख्यमंत्री आवास की आधारशिला रखी। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।

पूजन कार्यक्रम पारंपरिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। बता दें कि नया मुख्यमंत्री आवास केवल निवास की संरचना न होकर एक प्रभावशाली और सुरक्षित प्रशासनिक स्थल के रूप में निर्मित किया जाएगा। इसके माध्यम से राज्य में सुदृढ़ और पारदर्शी शासन की कल्पना को मूर्त रूप देने की पहल मानी जा रही है।