Edited By Khushi, Updated: 10 Aug, 2024 06:17 PM
हेमंत सोरेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तो वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला। मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने नियुक्ति...
रांची: हेमंत सोरेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तो वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला। मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में भ्रष्टाचार कर और गरीब-आदिवासी युवाओं के हक की नौकरी बेचकर खूब पैसे कमाए।
"हेमंत सरकार ने सभी को गुमराह करने का किया काम"
मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, सत्ता के मद और अहंकार में चूर इस युवा विरोधी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंक कर युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी के पर्याप्त अवसर प्रदान करेगी। मरांडी ने कहा कि 5 लाख सरकारी नौकरी, नियोजन नीति, स्थानीय नीति जैसे मुद्दों पर युवाओं के साथ विश्वासघात हुआ। मरांडी ने कहा कि हेमंत ने रोजगार के मुद्दे पर पूरी बेशर्मी के साथ सड़क से लेकर सदन तक झूठ बोला और सबको गुमराह करने का प्रयास किया। अब झारखंड के कर्णधार युवा साथी ही युवा विरोधी हेमंत सरकार का अंत कर बेरोजगारी दिवस के कलंक को समाप्त करेंगे।
बता दें कि आज हेमंत सोरेन 49 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर झामुमो कार्यकर्ता सीएम आवास में 49 पाउंड का केक काटेंगे। सीएम आवास को गुब्बारों से सजाया गया है। सीएम आवास के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी है। दूर-दूर से नेता कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं। वहीं, सीएम हेमंत इस खास दिन पर मोरहाबादी स्थित पिता शिबू सोरेन के आवास पहुंचे और पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया।