Edited By Khushi, Updated: 23 Jan, 2026 05:44 PM

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक करोड़ रुपये मूल्य की अफीम जब्त की गई है और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक करोड़ रुपये मूल्य की अफीम जब्त की गई है और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार को लोहा सिंघाना थाना क्षेत्र के कोलगाटी के पास एक मोटरसाइकिल को रोका और उस पर लदी अफीम को जब्त कर लिया। अनुमंडल पुलिस अधिकारी(एसडीपीओ)- मुख्यालय अमित कुमार आनंद ने बताया तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 20.5 किलोग्राम अफीम जब्त की गई है।
आनंद ने बताया कि इसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये होने का अनुमान है।'' उन्होंने कहा, ‘‘तीनों आरोपी चतरा जिले के रहने वाले हैं। मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।''