Edited By Harman, Updated: 13 Jan, 2026 09:11 AM

Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के एक साप्ताहिक बाजार से अगवा किए गए चार महीने के शिशु को पुलिस ने घटना के 14 घंटे के भीतर बरामद कर लिया।
Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के एक साप्ताहिक बाजार से अगवा किए गए चार महीने के शिशु को पुलिस ने घटना के 14 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। आरोपी महिला की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि शिशु को उसकी मां प्रतिमा सरदार को सौंप दिया गया, जो दुमरिया ब्लॉक के रंगमातिया गांव की निवासी हैं। गर्ग ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिमा अपने तीन बच्चों के साथ, जिनमें चार महीने का शिशु इंद्रदेव सरदार भी शामिल था, रविवार दोपहर देगम हाट बाजार में मुर्गियां बेचने आई थी। बाजार में भीड़ होने के कारण प्रतिमा ने नवजात शिशु को अपनी छह वर्षीय बेटी ममता सरदार को सौंप दिया।
एसपी ने बताया कि भीड़ का फायदा उठाते हुए आरोपी महिला ने शिशु का अपहरण कर लिया। महिला की पहचान कोवाली पुलिस थाना के अंतर्गत भेलाइडीह गांव की झुमरानी मंडल के रूप में हुई है। उसने रविवार शाम को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गर्ग के निर्देश पर डीएसपी (मुसाबानी) संदीप भगत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ तकनीकी दल की मदद से घटना के 14 घंटे के भीतर बच्चे को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।