Jharkhand News: गुमला में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 70 लाख रुपये के गांजे के साथ 4 गिरफ्तार
Edited By Harman, Updated: 19 Jan, 2026 09:37 AM

Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले में रविवार को करीब 70 लाख रुपये मूल्य के गांजे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले में रविवार को करीब 70 लाख रुपये मूल्य के गांजे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ओडिशा से झारखंड में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया और पालकोट पुलिस थाना क्षेत्र के भीतर दातली बांध के पास संदिग्धों को रोका। गुमला एसपी हारिस बिन जमान ने कहा, "हमने चार नशीले पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके द्वारा चार पहिया वाहनों में ले जाई जा रही कुल 132 किलोग्राम गांजा जब्त की है।"
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए नशीले पदार्थों का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 70 लाख रुपये है। पुलिस ने उनके पास से दो वाहन और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। सभी आरोपी गुमला के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि पालकोट पुलिस थाना में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।