Edited By Khushi, Updated: 10 Jul, 2024 06:22 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान आमजनों से मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपकी सरकार है।
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान आमजनों से मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपकी सरकार है। जनता के हित में हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ लगातार कार्य करती आ रही है।

सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं का यथोचित एवं त्वरित समाधान होगा। वहीं, इस अवसर पर सोरेन को मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने पर लोगों ने बधाई दी। वहीं, बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुके हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने बीते मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति एवं निर्माणाधीन फ्लाईओवर कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा है कि सितंबर महीने तक सरकारी विभागों में 30 हजार खाली पदों पर नियुक्ति करने का लक्ष्य है। इन नियुक्तियों को हर हाल में पूरा करने की दिशा में हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है।