"व्हाइट बैज और महंगे कोट-मफलर वाले फोटो सेशन की फिक्र", बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन पर साधा बड़ा निशाना

Edited By Khushi, Updated: 24 Jan, 2026 02:00 PM

concerned about photo sessions with white badges and expensive coats and muffle

Ranchi News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सीएम हेमंत सोरेन पर पर बड़ा निशाना साधा है। मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड की चिंता नहीं है, दिन-ब-दिन राज्य की स्थिति खराब होती जा रही...

Ranchi News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सीएम हेमंत सोरेन पर पर बड़ा निशाना साधा है। मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड की चिंता नहीं है, दिन-ब-दिन राज्य की स्थिति खराब होती जा रही है, लेकिन उन्हें तो सिर्फ व्हाइट बैज और मंहगे कोट-मफलर वाले फोटो सेशन की चिंता है।

"राज्य को हर दिन नए जख्म मिल रहे हैं"
मरांडी ने आगे लिखा, एक बैठक का एंट्री कार्ड मिलने पर फूले नहीं समाने वाले हेमंत सोरेन जी, कभी झारखंड की दुर्दशा पर शर्म भी कर लीजिए। आपकी नाकामी और निकम्मेपन की कीमत झारखंड रोज चुका रहा है। राज्य को हर दिन नए जख्म मिल रहे हैं, लेकिन हेमंत जी को सिर्फ व्हाइट बैज और महंगे कोट-मफलर वाले फोटो सेशन की चिंता है। सुना है अब 'लंदन शॉपिंग सेशन' के लिए यात्रा एक्सटेंड कर इस बार गणतंत्र दिवस महापर्व से भी दूरी बना लेने की तैयारी हो रही है। जमशेदपुर से अपहृत व्यवसायी का अब तक कोई सुराग नहीं है। सोमा मुंडा के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। युवा नौकरी और रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। बालू, पत्थर, कोयला जैसे खनिजों की लूट मची हुई है। पहले शराब घोटाला और अब घोटाले की जांच में घोटाला।

"आदिवासियों के जमीन पर कब्जा किया जा रहा है"
मरांडी ने आगे लिखा, आदिवासियों के जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। हर ओर अराजकता का मंजर है। हेमंत जी, सरस्वती पूजा के दिन बोकारो के एक स्कूल परिसर में आगजनी के कारण धू-धू कर जलती तीन स्कूल बसों को देखिए और आत्मचिंतन करिए कि आपकी प्राथमिकता क्या है...झारखंड की ध्वस्त कानून व्यवस्था की नैतिक जिम्मेवारी लेना या आत्ममुग्धता से ग्रस्त होना?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!